‘ग्रामायण’ आयाम कार्यक्रम के तहत होगी गांवों पर चर्चा, 26 सितंबर को होगी राष्ट्रीय कार्यशाला

‘ग्रामायण’ आयाम कार्यक्रम के तहत होगी गांवों पर चर्चा, 26 सितंबर को होगी राष्ट्रीय कार्यशाला अल्मोड़ा:- विवेकानंद हिमालयी विकास केन्द्र अल्मोड़ा की ओर से एसएसजे…

IMG 20180924 143024

ग्रामायण’ आयाम कार्यक्रम के तहत होगी गांवों पर चर्चा, 26 सितंबर को होगी राष्ट्रीय कार्यशाला

IMG 20180924 143024
अल्मोड़ा:- विवेकानंद हिमालयी विकास केन्द्र अल्मोड़ा की ओर से एसएसजे परिसर के अर्थशास्त्र विभाग व टीएचडीसी के संयुुक्त सहयोग से मेरा गांव मेरा तीर्थ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है| यह कार्यक्रम 26 सितंबर को गणित विभाग में आयोजित किया जाएगा| सोमवार को आयोजकों की ओर से हुई पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी| संरक्षक मंडल के प्रो. नीरज तिवारी ने बताया कि पलायन से खाली होते गांवों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी | संस्था के ग्रामायण थीम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा करेंगे| जबकि सेवा टीएचडीसी के निदेशक मोहन सिंह गांववासी बतौर मुख्यवक्ता मौजूद रहेंगे| इसके अलावा कई विषय विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे|
इस मौके पर प्रो. नीरज तिवारी , डा. प्रेम प्रकाश, डा. दीपक टम्टा, सुरेश कांडपाल, ऱमेश बहुगुणा, प्रकाश भट्ट व संस्था के अध्यक्ष दीपक पांडे सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे|