गांव में नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग,खुली बैठक में ग्रामीणों उठाई समस्या

गांव में नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग,खुली बैठक में ग्रामीणों उठाई समस्या

IMG 20200209 WA0001
IMG 20200209 WA0002

अल्मोड़ा: हवालबाग ब्लाँक के ग्राम सभा थपनियां की खुली बैठक में गांव की कई समस्याओं पर चर्चा की गई.
ग्रामीणों ने विकास कार्यों के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा विहीन गांव में नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किए जाने की जरूरत जताई.

pramod nainwal

इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान थपनियां सुन्दर सिंह ने की. बैठक की मुख्य अतिथि ब्लाँ प्रमुख बबीता भाकुनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, भारतीय जनता पार्टी स्याही देवी मंडल कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह अलमियां, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल,विकास खण्ड हवालबाग से ग्राम पंचायत अधिकारी गोपाल राम , सुन्दर भोजक तथा अन्य सहयोगी भी इस बैठक में उपस्थित थे.

IMG 20200209 WA0001

बैठक में उपस्थित वन पंचायत सरपंच श्रीमती पन्ना देवी, गांव थपनियां के वरिष्ठ नागरिक दीवान सिंह, मोहनसिंह, दलीप सिंह ,जीत सिंह, नारायण सिंह, राजन सिंह, नरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, बहादुर सिंह, गोपाल राम,मदन राम आदि मौजूद थे.

medical hall

बैठक में सुअरों व बंदरों के उत्पात को रोकने की प्रभावी पहल करने, तलाउ व उपजाऊ जमीन में जैविक खेती के कलस्टर बनाने की जरूरत जताते हुए गांव में कूड़दानों की व्यवस्था करने, सोलर लाइटों की मरम्मत व जरूरत के,अनुरूप और सोलर लाइट लगाने की बात कही गई.लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग करते हुए कई समस्याओं का निस्तारण करने व नए कार्यों के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया.


मुख्य अतिथि बबीता भाकुनी व विशिष्ट अतिथि महेश नयाल ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करने व समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा ग्रामीणो का साथ देने का वायदा किया.