मनोज पलड़िया के ग्राम प्रधान संगठन (gram pradhan sangthan)के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया

gram pradhan sangthan

Expressed happiness over Manoj Paladia becoming the state vice-president of the village pradhan sangthan

बेतालघाट सहयोगी, 26 जुलाई 2020- बेतालघाट ब्लाँक के थापल रीचि के प्रधान मनोज पलड़िया के ग्राम प्रधान संगठन(gram pradhan sangthan) के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने हर्ष जताया है.

gram pradhan sangthan

कार्यकारिणी में नैनीताल जिले से मनोज पलड़िया व हेमा आर्या उपाध्यक्ष तथा हीरा बल्लभ बधाणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोहर आर्या को संरक्षक की जिम्मेदारी मिली है.
इसके अलावा उधम सिंह नगर के भाष्कर सम्मल अध्यक्ष चुने गए हैं.


प्रदेश के जिलों से चुनकर आए जिलाध्यक्षों ने इस कार्यकारिणी (gram pradhan sangthan) के गठन में हिस्सा लिया .

जिसमें अल्मोड़ा के नीरज नेगी सह संरक्षक,चम्पावत की सविता अधिकारी व खीमा नंद बेलवाल, देहरादून की मीनू क्षत्रीय व हरिद्वार के रूपेश चौहान अध्यक्ष चुने गए.


इस मौके पर प्रधान संगठन(gram pradhan sangthan) अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र गैलाकोटी,बागेश्वर के भुवन एठानी,चम्पावतसके मनोज तड़ागी,पिथौरागढ़ के श्याम सुंदर,चमोली के मोहन सिंह आदि मौजूद थे.

अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

इसे भी देखें

ब्रेकिंग- अल्मोड़ा में कोरोना के 3 नए केस(new case corona),तीन दिन में 40 की रिपोर्ट पाँजीटिव