एक फरवरी से ब्लॉकों में तालाबंदी करेगा ग्राम प्रधान संगठन

अल्मोड़ा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक फरवरी को ग्राम प्रधान जिले भर के ब्लॉकों में तलाबंदी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानों ने मनरेगा एवं…

istockphoto 1179485457 612x612 1

अल्मोड़ा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक फरवरी को ग्राम प्रधान जिले भर के ब्लॉकों में तलाबंदी करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानों ने मनरेगा एवं केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त में आ रही समस्याओं को लेकर आगामी एक फरवरी को विकास खंड कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन का मन बनाया है।

वहीं भिकियासैंण में एक दिवसीय तालाबंदी किये जाने के संबंध में सोमवार को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गैररगांव हरीश बौड़ाई, नैकणा रमेश चंद्र, भेट्टी प्रकाश चंद्र, सनणे राम सिंह आदि रहे। धौलछीना में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने सभी ग्राम प्रधानों से ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर तालाबंदी को सफल बनाने की अपील की है।