ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की वार्षिक बैठक

शान्तिपुरी। शुक्रवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में आशा फेसिलेटर…

shantipuri me gramino ko swacchta ki jankari deti asha faiseleter riwa rathor 1

शान्तिपुरी। शुक्रवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में आशा फेसिलेटर रीवा राठौर ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया और बढ़ती उम्र की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन के लिए उन्हें कुपोषण व गंदगी से खुद का बचाव करने की जरूरत बतायी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपुरी के सीएचओ भारत बृजवासी ने ग्रामीणों को तमाम तरह की संक्रामक बीमारयों से बचने के लिए उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या में साफ-सफाई का ध्यान रखने, कुपोषण से बचाव हेतु नवजात शिशुओं की माताओं व गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार ग्रहण करने तथा बढ़ती उम्र के किशोर-किशोरियों को खून अथवा अन्य दूसरी कमी से होने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों से बचाव के टिप्स बताए।
इससे पूर्व ग्राम स्वच्छता समिति की सचिव आशा कार्यकर्ती दीपा कोरंगा ने समिति के वार्षिक आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही आगामी चालू वर्ष के लिए सदस्यों से बजट प्रस्ताव आमंत्रित किये। उन्होंने गांव में स्वच्छता समिति द्वारा कराये जाने वाले जागरुकता कार्यक्रमों, गांव की विभिन्न समस्यओं पर चर्चा हेतु आयोजित होने वाली मासिक बैठकों के अलावा संस्था द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले आयरन, कैल्सियम एवं सेप्टी पैड वितरण आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीएचआर वितरण किया गया।
इस दौरान उपप्रधान कुंदन दानू, भूपेश आर्या, आशा कार्यकर्ती दीपा कोरंगा, रीता कोरंगा, राम सिंह पपोला, कविता तिवारी, कमला देवी, अनिता, ममता, पुष्पा, बबीता, किरन, माया देवी, पायल, भावना, विशाखा, नजरून, नेमवती समेत स्कूली छात्राएं मौजूद रही।

shantipuri me gramino ko swacchta ki jankari deti asha faiseleter riwa rathor
शान्तिपुरी में ग्रामीण महिलाओं व किशोरियोंको स्वच्छता की जानकारी देती आशा फेसिलेटर रीवा राठौर।