चंपावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष बने अध्यक्ष

चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में भी शनिवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मनीष महर ने अध्यक्ष…

Election result

चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में भी शनिवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मनीष महर ने अध्यक्ष पर विजय प्राप्त की है।राजकीय महाविद्यालय में इस बार छात्रसंघ चुनावों में सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। बताते चलें कि यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का विधानसभा क्षेत्र है। मनीष महर ने विद्यार्थी परिषद के अंकित खर्कवाल को 443 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर भी निर्दलीय उम्मीदवार अंकित भट्ट ने एबीवीपी समर्थित कुशाग्र वर्मा को 31 मतों से पराजित किया।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय दिव्या बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की भावना फर्त्याल, सचिव पद पर निर्दलीय विजय कुमार, संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ओम प्रकाश का एक-एक नामांकन होने से इन पदों पर चुनाव नहीं हुए।