कोरोना के कारण दो साल तक विभिन्न भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाई थी जिसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि,‘कोरोना के कारण दो वर्षो तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं, इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र सीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।
बताते चलें कि गहलोत सरकार ने 2022-23 के बजट में एक लाख नौकरियां का प्रस्ताव किया है। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि राज्य सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक लगभग सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है, जबकि लगभग एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं।