जागेश्वर। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर अल्मोड़ा की जागेश्वर Jageshwar सीट से वर्तमान विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल अपने समर्थकों सहित चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े..
Jageshwar news – कलौटा में कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
जागेश्वर (Jageshwar) मंदिर में प्रधान पुजारी का कोई पद नहीं – जिलाधिकारी
रविवार को जागेश्वर (Jageshwar) के कुंजा खाली, भगरतोला, कपकोली में उन्होंने ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग एवं कांग्रेस के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर Jageshwar कुंजवाल के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में नंदन सिंह, जसवंत सिंह, हरीश सिंह, रूप सिंह, गोपाल सिंह, उप प्रधान गुड्डू, हरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, दीवान सिंह, तुलसी देवी, पार्वती देवी, कौशल्या देवी, प्रेमा, आनंदी देवी, आशा, इंद्रा, इन्दु, नीमा, भावना, खिमुली देवी, गोविंद सिंह, हीरा सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े..
Facebook मजेदार वीडियो बनाकर फेसबुक से करें कमाई
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सिंह भैसोड़ा, सतीश पंत, दीवान सिंह, गंगा सिंह, डुंगर सिंह नेगी, पूरन सिंह, हीरा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीमोहन भट्ट ने किया।