पिथौरागढ़। स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं देश के पूर्व गृह और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने उन्हें याद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर ने गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि देश और कांग्रेस के लिए उनका योगदान अविश्मरणीय है। उन्होंने गृहमंत्री रहते देश में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी कार्यशैली से प्रभाव छोड़ा, जिसको आज भी याद किया जाता है और सदियों तक किया जाएगा।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में भी उत्तराखंड के साथ ही देश के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी, खीमराज जोशी, प्रदीप थापा, मदन भट्ट, गजेंद्र वल्दिया, प्रदीप महर, कमलेश कसनियाल, परिणीत महर, राजेश शर्मा, मनोज पांडे, तुला सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, शंकर खड़ायत, दीपक बेलाल, अभिषेक बोरा, गौरव महर आदि उपस्थित थे।