दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान लगभग एक वर्ष से आंदोलनरत हैं। किसानों को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा समर्थन भी दिया जा रहा है। इसी बीच मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मालिक भी खुलकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं।
जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि किसान आंदोलन अपने आप में एक बड़ा आंदोलन बन चुका है। किसानों की मांग पर केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन में अभी तक 600 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन संसद में इस पर कोई बहस ही नहीं हुई।
कहा कि उन्हें अपने पद का भी मोह नहीं है। वह किसानों के साथ हो रहे हैं न्याय पर चुप नहीं रहेंगे सदा अपनी बात रखते रहेंगे। कहा कि राज्यपाल को पद से हटाया नहीं जा सकता फिर भी मेरे शुभचिंतक इस तलाश में रहते हैं कि ये बोलें और पर से हटें।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि”मैं अगर कृषि कानून के मुद्दे पर कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। हालांकि एक राज्यपाल को नहीं हटाया जा सकता लेकिन मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे कुछ कहने का इंतजार करते हैं कि ये कुछ बोले और ये हटे। देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला जिसमें 600 लोग शहीद हुए: सत्यपाल मलिक, राज्यपाल, मेघालय”
यहां देखे ट्वीट