यहां राज्यपाल ने 9 विश्वविद्यालय के कुलपतियों से मांगा इस्तीफा, कुलपति पहुंचे हाईकोर्ट

दिल्ली। देश का एक राज्य इन दिनों राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के बीच के विवाद के चलते सुर्खियों में है। दरअसल केरल के राज्यपाल…

News

दिल्ली। देश का एक राज्य इन दिनों राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के बीच के विवाद के चलते सुर्खियों में है। दरअसल केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदेश के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सोमवार तक इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। अब राज्यपाल के आदेश को चुनौती देने के लिए सभी कुलपतियों ने हाईकार्ट का रुख किया है। केरल उच्च न्यायालय याचिकाओं पर विचार करने के लिए आज शाम 4 बजे विशेष बैठक करेगा।

बताते चलें कि यूजीसी के नियमों के विपरीत केरल स्थित एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद राज्यपाल ने 9 कुलपतियों को पद छोड़ने के आदेश दिए थे।

इस आदेश के बाद भारी बवाल शुरू हो गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्यपाल के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने उन पर संविधान तथा लोकतंत्र के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया। वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने राज्यपाल के इस फैसले पर कहा कि वे वहां आरएसएस कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना चाहते हैं और उच्च शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करना चाहते हैं ताकि वे शिक्षण संस्थानों में हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार कर सकें।