काकड़ीघाट के बाबा नींब करौली आश्रम पहुंची राज्यपाल, शांत व सुरम्य वातावरण को देख दिखी अभीभूत

अल्मोड़ा- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सोमवार को अल्मोड़ा के काकड़ीघाट स्थित नींब करौली बाबा आश्रम पहुंची| जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत बाबा नींब करौली के पुत्र…

IMG 20190527 154050
IMG 20190527 154050


अल्मोड़ा- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सोमवार को अल्मोड़ा के काकड़ीघाट स्थित नींब करौली बाबा आश्रम पहुंची| जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत बाबा नींब करौली के पुत्र संत धर्मनारायण के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया, पारिवारिक सदस्यों के साथ दौरे पर पहुंची राज्यपाल ने वहां मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा का श्रवण भी किया, यह कथा 25 मई से चल रही है जिसका समापन 1 जून को होगा| आचार्य ज्ञानेन्द्र यहां कथा वाचन कर रहे हैं|

IMG 20190527 154014


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थान आध्यात्म शांति प्रदान करते हैं यहां स्वामी विवेकानंद ने भी तप किया था इसलिए यह स्थान और महत्वपूर्ण है|उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी उनके सामने आई है जिसके लिए डीएम को निर्देशित किया है, क्षेत्क के पर्यटन विकास के लिए भी उन्होंने हर संभव मदद का आश्वाशन दिया|

IMG 20190527 125221

इस दौरान डीएम नितिन भदौरिया, एसडीएम सामा विश्वकर्मा, प्रशिक्षु आइएएस विशाल मिश्रा संयुक्त मजिस्ट्रेट एसएस भंडारी, एडीएम बीएल फिरमाल, सीओ कमल राम, रोहित, आनंद सिंह गैड़ा, गजेन्द्र पाठक सहित अनेक लोग मौजूद थे, कार्यक्रम में मौजूद गवर्नर सहित सभी लोगों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया|