अल्मोड़ा पहुंचे राज्यपाल गुरमीत‌ सिंह (Governor Gurmeet Singh)चितई,जागेश्वर व कसारदेवी मंदिरों में की पूजा अर्चना

Governor Gurmeet Singh reached Almora, offered prayers at Chitai, Jageshwar and Kasardevi temples राज्यपाल(Governor Gurmeet Singh) ने कहा कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत…

IMG 20230603 WA0021

Governor Gurmeet Singh reached Almora, offered prayers at Chitai, Jageshwar and Kasardevi temples

राज्यपाल(Governor Gurmeet Singh) ने कहा कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊ मण्डल के जो अलौकिक आस्था के केन्द्र है इन केन्द्रों में देश व विदेश के पर्यटक अधिक से अधिक आयेंगे तथा इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में अलग पहचान मिलेगी।

अल्मोड़ा, 3 जून 2023 -राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh)ने परिवार सहित अल्मोड़ा जनपद में चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम तथा कसार देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की ।

Governor Gurmeet Singh
अल्मोड़ा पहुंचे राज्यपाल गुरमीत‌ सिंह (Governor Gurmeet Singh)चितई,जागेश्वर व कसारदेवी मंदिरों में की पूजा अर्चना

सर्वप्रथम राज्यपाल चितई गोलू मंदिर पहुंचे जहां जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु तथा अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी वे गोलज्यू के दरबार में आते है तो एक अलग ही अलौकिक आनन्द का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि गोलज्यू महाराज का जो न्याय और प्यार है वह हमें यहॉ आकर महसूस होता है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जो यहॉ आकर घन्टी और अपनी मन्नतों और न्याय के लिए जो अर्जी लगायी जाती है वह अपने आप में एक अलौकिक आस्था है।


राज्यपाल(Governor Gurmeet Singh) ने कहा कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊ मण्डल के जो अलौकिक आस्था के केन्द्र है इन केन्द्रों में देश व विदेश के पर्यटक अधिक से अधिक आयेंगे तथा इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में अलग पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुमांऊ मण्डल के अल्मोड़ा जनपद में भगवान की कृपा अलग ही है। उन्होंने कहा कि यहॉ के आम नागरिकों में अतिथि देवों भवः की जो भावना है वह अपने आप में अलग ही है।


Governor Gurmeet Singh
ने कहा कि उत्तराखण्ड में अलग-अलग तरह के पर्यटक जैसे आध्यात्मिक आस्था, प्राकृतिक एवं सहासिक पर्यटक जिस संख्या में आ रहे है उसे ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं व सड़कों को आपस में जोड़ने के साथ ही आने वाले पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक ऐसी तप भूमि है जहॉ कोई भी पर्यटक आकर अलग ही आस्था का अनुभव करता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को ध्यान में रखते हुए सड़कों, टनलों व रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।


इसके पश्चात उन्होंने सपरिवार जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें जागेश्वर धाम आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यहां आकर एक अलग ही आध्यात्मिक अपार शक्ति का अहसास होता है।

Governor Gurmeet Singh ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला के तहत यहां पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विकास से श्रद्धालुओं की संख्या में आने वाले समय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान को बहुत सोच विचार कर ही बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से जागेश्वर धाम का विकास किया जाएगा तथा यह धाम आने वाले वर्षों में देश विदेश में बहुत प्रसिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है उससे आने वाले समय में यह आध्यात्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा तथा यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।


इसके पश्चात Governor Gurmeet Singh ने कसार देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा ध्यान लगाया। साथ ही उन्होंने यहां आए श्रृद्धालुओं से वार्तालाप भी किया।


इसके पूर्व राज्यपाल ने आरतोला स्थित रिजॉर्ट में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के विकास एवं विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने उन्हें जनपद के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। साथ ही जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को जोड़कर उनका विकास किए जाने की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा की युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को कम करने के लिए ठोस कदम उठाएं जाए। उन्होंने कहा की पलायन की दृष्टि से अल्मोड़ा सबसे अधिक प्रभावित है इस और भी विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की प्रतिवर्ष जंगलों में लगने वाली आग से लाखों की वन संपदा को नुकसान होता है, इससे बचाव हेतु विशेष प्रयास किए जाएं।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।