लोकसभा में सरकार का जवाब, केंद्र सरकार में 9.79 लाख पद है खाली

दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक मार्च 2021 तक केन्द्र सरकार के विभागों में लगभग 9.79 लाख…

news

दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक मार्च 2021 तक केन्द्र सरकार के विभागों में लगभग 9.79 लाख पद खाली थे जबकि केंद्रीय विभागों में 40.35 लाख पद स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में पदों का सृजन और भरना मंत्रालय/विभाग की जिम्मेदारी है और यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

वहीं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि एसएससी द्वारा परीक्षा के अंतिम परिणाम 21 जनवरी 2021 और 28 जनवरी 2021 में घोषित किए गए थे और कुल 55,913 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया था।

लोकसभा में शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सोमवार को एक लिखित सवाल के जवाब में जानकारी दी कि देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षक संकाय के 6,549 पद रिक्त हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक सर्वाधिक खाली पद दिल्ली विश्वविद्यालय में हैं। मंत्री ने बताया कि 4,807 पदों को भरने के लिये विज्ञापन दिया गया है और चयन प्रक्रिया चल रही है।

बताते चलें कि विगत 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार को मिशन मोड में लोगों को नौकरी देने को कहा था। PM मोदी ने 10 लाख लोगों को भर्ती की बात कही थी। संसद को दिए गए ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रेल मंत्रालय में 2.94 लाख, रक्षा (नागरिक) विभाग में 2.64 लाख, गृह मंत्रालय में 1.4 लाख रिक्तियां, डाक विभाग में करीब 90,000 रिक्तियां हैं और राजस्व विभाग में लगभग 80,000 पद खाली हैं।