तीन दिन में भी बंद सड़क नहीं खोल पाना सरकार की विफलता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए आरोप

Government’s failure in not being able to open the closed road even in three days, Congress District President alleged अल्मोड़ा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज…


Government’s failure in not being able to open the closed road even in three days, Congress District President alleged


अल्मोड़ा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुड्डू ने अल्मोड़ा खैरना मार्ग को जल्द यातायात के लिए खोलने की मांग की है।


भोज ने कहा हल्द्वानी NH शनिवार से क्वारब पर बंद है और जिला प्रशासन और NH के अधिकारी 3 दिन में रोड को खोल नहीं पाए हैं। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
भोज ने कहा कि “शादियों का सीजन है, बाजार में सामान की सप्लाई प्रभावित हो रही है और यात्रियों को अतिरिक्त भाड़ा देकर यात्रा करनी पड़ रही है और ऐसे में अल्मोड़ा से हल्द्वानी की यात्रा में 5-6 घंटे का समय लग रहा है और ये आलम तब है जब केंद्रीय सडक राज्यमंत्री अल्मोड़ा से ही हैं। सडक नहीं खुलने की वजह से वैकल्पिक मार्ग भी यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि वैसे भी पूर्व से ही प्रशासन द्वारा मार्ग को रात में बंद किया गया है और वर्तमान में 3 दिन तक रोड न खोल पाना NH, जिला प्रशासन और सरकार की विफलता को प्रदर्शित करते हैं। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है और चेतावनी देती है कि यदि अल्मोड़ा खैरना मार्ग शीघ्र नहीं खोला गया तो समस्त कांग्रेसजन जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।