जल्द ही कबाड़ में जाएंगे पुराने सरकारी वाहन : नितिन गडकरी

नागपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वार्षिक कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ के उद्घाटन के मौके पर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि भारत…

Minister Nitin Gadkari said, the government does not take decisions on time

नागपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वार्षिक कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ के उद्घाटन के मौके पर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा। इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है। कहा कि ‘मैंने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए।’

बताया कि जैव ईंधन को बढ़ावा देने और पराली की समस्या के समाधान के लिए ग्पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं, जिनमें से एक प्रतिदिन एक लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन करेगा, जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायोबिटुमेन का निर्माण करेगा।