मेडिकल सेवाओं की सर्वसुलभता बनाए सरकार:: कांग्रेस ने दिया धरना

अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, मेडिकल कॉलेज को सुविधा सम्पन्न बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला…

Government should make universal access to medical services Congress staged a sit in 1

अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, मेडिकल कॉलेज को सुविधा सम्पन्न बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में धरना दिया।


सुबह 11 बजे से 1 बजे तक राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत कैलाश तिवारी के नेतत्व में अल्मोड़ा जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाठक ने कहा कि उन्हें सुविधा सम्पन्न अस्पताल चाहिए केवल ईमारते नहीं सरकार केवल बिल्डिंग बनाने को ही स्वास्थ्य सेवाएं समझ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के नाम पर जनता के साथ मजाक किया जा रहा है इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा की कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने, अल्मोड़ा मेडिकल कालेज पूर्ण सुविधाओं के साथ शीघ्र शुरू करवाने एवं सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का विकास एम्स की तर्ज पर करवाने हेतु, जिला अस्पताल अल्मोड़ा में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।


धरने में राज्य आन्दोलन कारी मोहन पाठक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश तिवारी,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, नरेंद्र अधिकारी, कौस्तुभ पाण्डे,प्रयाग जोशी,पंकज वर्मा,उत्तराखंड डेरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप चंद सिंह डांगी,विपुल कार्की,अल्मोड़ा व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष कार्तिक साह,मनोज सनवाल,अल्मोड़ा छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अजित सिंह कार्की,मनोज कुमार ,हरीश सिंह ,रोबिन मनोज भंडारी, सुमित कुमार, रमेश कांडपाल आदि मौजूद थे।