Uttarakhand: त्यौहार पर बड़ी खबर सरकार ने हटाए covid curfew के सभी प्रतिबंध, 100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे प्रतिष्ठान

covid curfew

News

Big news on the festival, the government removed all restrictions of covid curfew

देहरादून,02 नवंबर 2021-राज्य सरकार द्वारा राज्यभर में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत covid curfew के जारी आदेशों में बड़ा संशोधन कर सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है।


अब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी प्रतिष्ठानों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।


जिसके तहत संक्रमण की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए ‘COVID Restrictions’ अवधि में विवाह समारोह में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं कोविङ प्रोटोकॉल के तहत सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है।

राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो विद्यार्थियों / अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण एवं कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे एवं ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान जारी रहेंगे। इस व्यवस्था को संबंधित संस्थानों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

समस्त सामाजिक / राजनीतिक / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक समारोह व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए किया जायेगा।
इसके अनुसार उत्तराखंड सरकार ने बंद पड़े आंगनवाड़ी केंद्रों को पुनः खोलने जाने का फैसला लिया है।कोरोना के चलते राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े थे।
सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से आदेशजारी किए गए हैं। जिसके तहत राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।

Screenshot 2021 1102 201825
IMG 20211102 WA0062