भारत सरकार ला रही ऐसी तकनीक, जिससे बिना इंटरनेट के भी आप अपने फोन में देख सकतें हैं विडियो

भारत सरकार ऐसी तकनीक लाने जा रही है। जिससे लोग बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल पर वीडियो देख सकेंगे। यह सुनने थोड़ा अजीब जरूर…

screen mirror

भारत सरकार ऐसी तकनीक लाने जा रही है। जिससे लोग बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल पर वीडियो देख सकेंगे। यह सुनने थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है ।

भारत सरकार डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलोजी पर काम कर रही है। D2M ट्रांसमिशन तकनीक को लेकर सरकार ने घोषणा की है कि इस वर्ष का अंत तक सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि इस तकनीक से वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को इंटरनेट के बिना मोबाइल उपकरणों पर देखा जा सकता है। इसका परीक्षण कई शहरों में किया जा रहा है।

D2M की पहुंच देश के हर जगह में होगी,D2M के रिलीज होने के बाद हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता कम से कम वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी। लेकिन इसके साथ एक बड़ी परेशानी यह है कि इस वक्त जो भी फोन बजारों में उपलब्ध है इसमें यह सपोर्ट नहीं करेगा। D2m के लॉन्च होने के बाद यह नए फोन में सपोर्ट करेंगे।