देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत रिक्त निम्नलिखित कुल 157 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।
विज्ञापन के अनुसार अनुदेशक विद्युत, कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स, कर्मशाला अनुदेशक विद्युत, अनुदेशक डीजल मैकेनिक, अनुदेशक मोटर मैकेनिक, अनुदेशक वैल्डर, अनुदेशक फिटर, कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग / प्लम्बिंग- 13 / कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग- 14, मशीन शॉप-20 / वेल्डिंग- 10 / शीट मैटल / पेंटिंग-14 / लोहकला-12 / फाउण्ड्री मोल्डिंग -12 / फिटिंग / शीट मैटल – 10 / मैकेनिकल ऑटो-04, लाइन मैन, सहायक बोरिंग टैक्नीशियन, तकनीकी सहायक के कुल 157 रिक्त पदों हेतु 12 अक्टूबर 2021 से 25 नवंबर 2021 तक आनलाईन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने हेतु आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in देखी जा सकती है।