Job- उत्तराखंड पशुपालन विभाग में निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पशुपालन निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के अन्तर्गत राजकीय पशुचिकित्सालयों में…

Job

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पशुपालन निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के अन्तर्गत राजकीय पशुचिकित्सालयों में वेटनरी फार्मासिस्ट, वेतन लेवल-6 (35400-112400) के 18 रिक्त पदों पर चयन हेतु निर्धारित अर्हता / योग्यताधारी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् या उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से विज्ञान विषय के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता। इसके अतिरिक्त फार्मेसी काउसिल ऑफ इण्डिया के एजुकेशन रेगुलेशन 1991 फॉर डिप्लोमा कोर्स इन फार्मेसी (एजुकेशन संशोधन रेगुलेशन्स, 1994 द्वारा संशोधित) के उत्तराखण्ड राज्य में लागू होने से पूर्व के हाईस्कूल योग्यताधारक भी अर्ह होंगे। अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी (एलोपैथी) में डिप्लोमाधारक होना चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थी को रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड फार्मेसी काउन्सिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को आवेदन के समय उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना भी आवश्यक है।

अभ्यर्थी का चयन उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा फार्मेसिस्ट सेवा नियमावली, 2010 एवं उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा फार्मेसिस्ट सेवा (संशोधन) नियमावली, 2011 के प्राविधानों के अनुसार किया जायेगा। उक्त प्राविधानों के अनुसार चयन समिति, अभ्यथियों की योग्यताक्रम में जैसा कि डिप्लोमा परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों से प्रकट हो, एक सूची अभ्यर्थियों के डिप्लोमा परीक्षा के उत्तीर्ण वर्षवार तैयार करेगी। पूर्ववर्ती वर्ष की प्रवीणता सूची पूर्णतः निःशेष हो जाने के बाद ही उत्तरवर्ती वर्ष की प्रवीणता सूची से चयन प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त प्रक्रिया सम्पूर्ण रिक्तियां भरने तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://ahd.uk.gov.in/pressrelease/view/39 देखी जा सकती है।