अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन NTPC की ओर से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला गई है। बताते चलें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों हेतु आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 तय की गई है। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चयन हेतु चयन समिति द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, साक्षात्कार आदि का प्रयोग किया जाएगा जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
अतः इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.careers.ntpc.co.in पर लॉग इन करें। विज्ञापन के अनुसार आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी होना आवश्यक है। एनटीपीसी उम्मीदवारों को भेजे गए किसी भी ईमेल के बाउंस बैक के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।