Job- कंप्यूटर विज्ञान विषय से आते हैं तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

दिल्ली। कम्प्यूटर विज्ञान वर्ग से आते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC)…

images 33

दिल्ली। कम्प्यूटर विज्ञान वर्ग से आते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर 100 से अधिक पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट ‘सी’, ‘डी’, ‘ई’ , और ‘एफ’ के पद पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के जरिए एनआईसी में 127 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें साइंटिस्ट ‘सी’, ‘डी’, ‘ई’ , और ‘एफ’ के पद शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार बीएससी इंजीनियरिंग, साइंस में मास्टर डिग्री, कंप्यूटर में मास्टर डिग्री आदि होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को पदानुसार कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन
साइंटिस्ट ‘ई’ और ‘एफ’ के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन अकादमिक रिकॉर्ड और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. वहीं साइंटिस्ट ‘सी’ और ‘डी’ के पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, अकादमिक रिकॉर्ड और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://recruitment.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।