अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर भारतीय नौसेना में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल भारतीय नौसेना ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि नौसेना में अग्निवीर एसएसआर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और एमआर मैट्रिक रिक्रूट के पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन में सुधार करना हो, तो इसके लिए 14 से 16 अप्रैल 2025 तक सुधार विंडो उपलब्ध होगी।
बताते चलें कि इन पदों पर चयन हेतु आयोजित होने वाली स्टेज first परीक्षा 25 मई 2025 को होगी। अग्निवीर एसएसआर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा गणित और भौतिकी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही उनके पास रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान में से किसी एक विषय का अध्ययन होना आवश्यक है। वहीं, अग्निवीर एमआर शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। भारतीय नौसेना अग्निवीर एमआर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि बैच के अनुसार निर्धारित की गई है। 2025 बैच के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए। वहीं 2026 first बैच के लिए यह सीमा 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच रखी गई है। वहीं, 2026 second बैच के लिए पात्र उम्मीदवार वे होंगे जिनका जन्म 1 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो। इन सभी तिथियों में प्रारंभिक और अंतिम तिथि भी सम्मिलित हैं।
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती में चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले, शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर होगा। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें उनके ज्ञान का आकलन किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा PFT देनी होगी, जिसमें उनकी फिटनेस जांची जाएगी। इसके बाद, आवेदन के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अंत में, उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नौसेना सेवा के लिए जरूरी चिकित्सा मानकों को पूरा करते हैं।
इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।