Government Job : 12 वीं पास युवा हो जाएं तैयार , इन पदों पर निकली भर्ती , यह है अंतिम तिथि

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 414 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जिसका पूर्व में नोटिफिकेशन भी जारी किया था और अब एल्पिकेशन लिंक खोल…

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 414 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जिसका पूर्व में नोटिफिकेशन भी जारी किया था और अब एल्पिकेशन लिंक खोल दिया गया है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है।

जिसमें ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओक्जीलेरी नर्स मिड वाइफ, ड्राफ्ट्समैन, स्टोकिपर, सैनिटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन मांगें गए है। जिसके लिए दसवीं और बारहवीं और ग्रेजुएशन के उम्मीदवार अप्लाई कर सकतें हैं। अन्य जानकारी व फॉर्म भरने के लिए dsss.delhi.gov.in पर जाए।