सरकार अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी दे रही है पेंशन जाने कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों को सरकार लगातार पेंशन देती है। वहीं प्राइवेट नौकरी करने वालों को बुढ़ापे में भी पेंशन नहीं मिलती और उन्हें आर्थिक…

n59802979017124932775770ae4316d2819096021b0bb8d513dbe1f816aa8bbab10a40f669358b120106ff4

सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों को सरकार लगातार पेंशन देती है। वहीं प्राइवेट नौकरी करने वालों को बुढ़ापे में भी पेंशन नहीं मिलती और उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब सरकार प्राइवेट नौकरी वालों को भी पेंशन देगी तो आईए जानते हैं यह कैसे संभव है और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

अक्सर प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले लोगों को बुढ़ापे में किसी तरह की मदद नहीं मिल पाती है। लोग अपनी पूरी जिंदगी नौकरी में बता देते हैं लेकिन फिर भी पेंशन जैसी सुविधा उनके हिस्से में नहीं आती है। ऐसे में 60 साल की उम्र के बाद लोग जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करते हैं। इस वजह से हमेशा परेशान भी रहते हैं लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार की ओर से एक नई योजना चलाई जा रही है जिसमें किसी प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा मिल सकेगी।

क्या है सरकार की ये योजना?

इस सरकार की योजना का नाम है नेशनल पेंशन स्कीम योजना यानी एनपीएस और यह सरकार की अंशदाई योजना है। इसके तहत व्यक्ति अपने रिटायरमेंट प्लानिंग आसानी से कर सकता है। हालांकि यह योजना पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए ही थी लेकिन अब इसका लाभ सभी को मिलेगा। अब कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर अपने बुढ़ापे में पेंशन को पा सकता है।

पेंशन कैसे प्राप्त करें और कहां आवेदन करें?

नेशनल स्कीम के तहत कामकाजी लोगों द्वारा किए गए निवेश का 40% हिस्सा पेंशन फंड में जाता है। रिटायरमेंट के दौरान अच्छी खासी उन्हें रकम दी जाती है और साथ ही हर महीने पेंशन का फायदा भी दिया जाता है। आप जितना निवेश करेंगे आपको उसी हिसाब से पेंशन भी दी जाएगी एनपीएस खाता खोलने के लिए किसी भी बैंक से संपर्क किया जा सकता है। यह योजना 18 से 70 साल तक के व्यक्तियों के लिए है।

खाता कैसे खोलें?

एनपीएस खाता खोलना बहुत आसान है और आप इसे घर बैठे अपने पैन और आधार कार्ड से खोल सकते हैं।

पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएँ।

आधार कार्ड से सत्यापन के बाद फॉर्म भरना होगा।

एनपीएस खाता 500 रुपये से खोला जा सकता है। (हालांकि इसके बाद 60 साल तक रकम नहीं निकाली जा सकती)

जल्दी पैसा निकालने के लिए टियर-2 के तहत खाता खोलना होगा, जो बचत खाते की तरह होगा।