आपदा के समय संवेदनशील नही है सरकार, बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आपदा के समय अंसवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि लोगो को इस भंयकर आपदा के…

Government is not sensitive at the time of disaster, said former Chief Minister Harish Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आपदा के समय अंसवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि लोगो को इस भंयकर आपदा के समय सरकार से बड़ी अपेक्षा थी लेकिन सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नही उतरी।


यहां शिखर होटल में मीडिया के प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दर्जनो लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और कईयो के मकान क्षतिग्रस्त हुए है ऐसे में सरकार ने उनके साथ खड़ा होना चाहिये थे लेकिन कही से ऐसा नही लगा कि सरकार आपदा प्रभावितो के साथ खड़ी हो।


पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा के लोग हमसे कह रहे है कि कांग्रेस राजनीति कर रही है, कहा कि जब सरकार आपना दायित्व ठीक से नही निभायेगी तो उन्हे जनता की आवाज तो उठानी ही होगी। कहा कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री को मासूम लोगो का हत्यारा कहती थी औैर अब वह भाजपा के दुलारे है। कहा कि कांग्रेस स्वच्छ राजनीति करती है।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी फर्ज बनता है वो अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करे। कहा कि उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील कि है कि अगर उनके पास एक रोटी है तो आधी रोटी की मदद आपदा पीड़ितो की करे।

कहा कि हमे उत्तराखंडियत को बचाना है, आज भी लोग सब कुछ भूलकर दुबारा से जीवन शुरू करने का साहस दिखा रहे है यही पहाड़ के लोगों की जीवटता है और सरकार को उनकी मदद के लिये आगे आने चाहिये।


कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर अपने ही अंदाज में जबाब देते हुए उन्होने कहा कि जिस घर में खांसने वाली नही होते उस घर में अक्सर चोरिया हो जाती है इसलिये घर में खांसने वाले लोग होना भी जरूरी है।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। कहा कि 2010 की आपदा में सक्रिय तरीके से काम नही करने पर कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री को बदल दिया था तो क्या भाजपा यह साहस कर पायेगी।

गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड दौरे पर उन्होने कहा कि गृहमंत्री टूरिस्ट की तरह से आये थे और टूरिस्ट की तरह से वापस चले भी गये जबकि केंद्र सरकार ने इस मौके पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में हुए नुकसान को देखते हुए आर्थिक मदद का ऐलान करना चाहिये था।


इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डे, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, तारा चंद्र जोशी, हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।