Central and state government is helping women self help groups
कालाढुंगी। उत्तराखंड प्रदेश मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने आज कोटाबाग के आंवलाकोट व पवलगढ़ गाँव पहुंच कर महिला स्वयं सहायता समूह (women self help groups) की महिलाओं से मुलाकात की तथा समूह द्वारा बनाए जा रहे समानों की बिक्री हेतु मदद करने की बात कहीं
रानीखेत- 151वीं वर्षगांठ पर खूब सजी पर्यटक नगरी रानीखेत (Tourist city Ranikhet), एमपी अजय टम्टा ने किया उद्घाटन
उन्होंने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब को मिलकर काम करना पड़ेगा। कहा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अनेक प्रकार से जनता को स्वरोजगार के लिए सहयोग कर रही है।
इस दौरान समूह की ग्राम संगठन अध्यक्ष चम्पा छिमवाल, कविता फुलार, आशा जोशी, लीला रावत, पुष्पा फुलार, ममता ढोडियाल, डॉली बिष्ठ, शांति फुलार आदि उपस्थित रहे।