बेटियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। वही सरकार ने एक ऐसी योजना चलाई है, जिसके तहत आपकी बेटियों को राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है और इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है।इस योजना के तहत लड़कियों को बचपन से ही सैनिटरी पैड और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे दिए जाते हैं। इसके साथ ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।
इस योजना में अब तक लाखों लोग आवेदन कर चुके हैं। आप भी अपनी बेटी को योजना का लाभ दिलाना चाहते है तो वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सबसे खास बात यह है कि इस योजना में परिवार की दो बेटियों को लाभ मिल सकता है।