WhatsApp Call Alert:सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, अगर इन नंबरों से आ रहा है व्हाट्सएप कॉल तो तुरंत करें रिपोर्ट

WhatsApp Call Alert: सरकार ने व्हाट्सएप यूजर्स को चेतावनी दी है कि यदि आपके पास कुछ खास नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही है तो…

Screenshot 20240408 104003 Google

WhatsApp Call Alert: सरकार ने व्हाट्सएप यूजर्स को चेतावनी दी है कि यदि आपके पास कुछ खास नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही है तो आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए इसके बारे में आपको रिपोर्ट करना जरूरी है।

Government on WhatsApp: संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में नागरिकों को कुछ नंबरों से आने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है। टेलीकॉम मंत्रालय का कहना है कि यह calls नागरिकों को मिल रही है जिसमें  DoT के नाम पर कॉल करने वाले मोबाइल यूजर्स को धमकी देते हैं कि उनका मोबाइल नंबर काट दिया जाएगा।

यूजर्स को दी जा रही है धमकी

यह कालर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धामकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ है और गैर कानूनी गतिविधियों में वह लिप्त पाए गए हैं। यह कार्य प्रणाली इस तरह से है जैसे सीबीआई से संबंधित साइबर क्राइम में यूजर्स को धमकी देते हैं जहां अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ अवैध पैकेज प्राप्त हुए हैं।

‘खतरनाक’ व्हाट्सएप नंबर DoT ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी सलाह जारी की है। ये नंबर: जैसे +92-xxxxxxxxxx — सरकारी अधिकारियों के रूम में लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें धोखा देते हैं।

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।

ऐसे धोखाधड़ी की रिपोर्ट कैसे करें, कहां करें?

DoT ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करने की सलाह दी है। इस तरह की सक्रिय रिपोर्टिंग से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

इसके अलावा, नागरिक संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘नो योर मोबाइल कनेक्शंस’ सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं जो उन्होंने नहीं लिया है या जिसकी आवश्यकता नहीं है। दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है।