अल्मोडा। उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तरह तरह से प्रदर्शन किए है। इसी क्रम में रविवार को एनएमओपीएस संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर अल्मोडा के सांसद के नृसिंहबाडी स्थित घर में पहुंचकर घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को संगठन ने वुर्चअल बैठक आयोजित करते हुए रविवार को सांसद के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंथन किया। वहीं अधिक से अधिक कर्मचारियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। बताया गया कि कार्यकर्ता सांसद आवास के बाहर घंटी और शंख बजा कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाएंगे और सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा।