अल्मोड़ा-सोमेश्वर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खाद्यान्न गोदाम में किया प्रदर्शन

सोमेश्वर/ अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021— लंबे समय से आंदोलित सोमेश्वर की सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता जनसेवा समिति ने बाबरी में स्थित खाद्यान्न गोदाम में प्रदर्शन…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

सोमेश्वर/ अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021— लंबे समय से आंदोलित सोमेश्वर की सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता जनसेवा समिति ने बाबरी में स्थित खाद्यान्न गोदाम में प्रदर्शन किया।


यहीं नहीं नाराज खाद्यान विक्रेताओं ने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी के साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए अन्नोत्सव कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया।

इस मौके पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि विक्रेता बीते 36 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। राशन वितरण का कार्य ठप पड़ा है। ऐसे में विभाग और सरकार डीलरों पर दबाव डालकर आगामी 11 अक्टूबर को अन्नोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने का तुगलकी फरमान जारी कर र​ही हैं। जिसका सभी विक्रेता विरोध करते है।

विक्रेताओं ने निर्णय लिया है कि मानदेय बढ़ाने, किराया भाड़ा बढ़ाने और लंबित देयकों का भुगतान नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।


इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह भाकुनी ने कहा है कि 2 सितंबर से वह आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह भाकुनी, महासचिव लक्ष्मण सिंह मेहरा, गुसाईं राम, केवलानंद, तारा पाटनी, शंकर भैसोड़ा, दिलीप सिंह बोरा, किशोर नयाल, नारायण सिंह, मोहन गिरी, पप्पू रौतेला, सुरेंद्र सिंह रावत, कृष्ण कुमार, पुष्कर सिंह, महेश लोहनी, माधो सिंह आदि मौजूद थे।