Bank Privatisation : बिकने वाला है ये सरकारी बैंक, कहीं आपका भी तो नहीं है यहां अकाउंट

Bank Privatisation news : वर्तमान समय में देश भर में सरकार के द्वारा कई अलग-अलग सरकारी कंपनियों को या सरकारी संस्थाओं को निजी क्षेत्र को…

News

Bank Privatisation news : वर्तमान समय में देश भर में सरकार के द्वारा कई अलग-अलग सरकारी कंपनियों को या सरकारी संस्थाओं को निजी क्षेत्र को सौंपा जा रहा है। इसमें बैंक से लेकर रेलवे तक शामिल है। सरकार के द्वारा कई अलग-अलग बैंकों को privatise किया जा रहा है और इसमें ही एक बैंक IDBI Bank भी है।

आपको बता दें कि IDBI Bank के Privatisation के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से 7 अक्टूबर को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (PMI) जारी किया गया था और ऐलान किया गया था कि सरकार आईडीबीआई बैंक में लगभग 61% हिस्सेदारी बेचने जा रही है और इसके लिए बोलियां लगनी भी शुरू हो गई।

अब इसपर एक और अपडेट सामने आया है जिसमें सरकार के द्वारा या मंत्रालय के द्वारा बोली दाताओं की ओर से पूछताछ के लिए जो भी सवाल उनके हैं, उन्हें जमा करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है और अभी से 13 दिन के लिए बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार अब बोली दाताओं को सवाल पूछने और बोलिए जमा करने के लिए क्रमश 28 अक्टूबर और 16 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा।

आपको बता दें कि IDBI Bank की जो भी वित्तीय बोलियां हैं वह 2023 मार्च तक पूरी हो जाएंगी और नया वित्त वर्ष शुरू होते ही पहली छमाही में privatisation की प्रक्रिया को भी पूरा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान समय में बैंक में 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी LIC की है, तो वहीं सरकार के पास 45.48 फ़ीसदी हिस्सेदारी है।