मदद के नाम पर मिला जख्म, दो महिलाओं ने किया अमानवीय कृत्य

रुद्रपुर। आत्मनिर्भर बनने का सपना संजोए घर से निकली एक युवती को ऐसा दर्द मिला, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। माता-पिता को…

IMG 20250325 152426

रुद्रपुर। आत्मनिर्भर बनने का सपना संजोए घर से निकली एक युवती को ऐसा दर्द मिला, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। माता-पिता को खो चुकी यह युवती रोजगार की तलाश में थी, लेकिन भरोसे की आड़ में उसके साथ ऐसा छल हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया।

पीड़िता के अनुसार, जब वह काम की तलाश में भटक रही थी, तब उसकी मुलाकात सैनिक कॉलोनी, बंडिया निवासी छाया नाम की महिला से हुई। छाया ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ रखा, लेकिन जल्द ही उसकी असली मंशा सामने आ गई। युवती का आरोप है कि छाया ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया और जबरन ग्राहकों के सामने परोसा।

इस अत्याचार से बचने के लिए वह किसी सहारे की तलाश में थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। जब तबीयत खराब हुई, तो वह मदद की उम्मीद में सेजल के पास गई, लेकिन वहां भी उसे धोखे और यातना का सामना करना पड़ा। युवती ने आरोप लगाया कि सेजल ने भी उसे इस दलदल से निकलने नहीं दिया और जबरन गलत काम कराया।

आखिरकार, हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छाया और सेजल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।