यह हमारे लिए गर्व और संतोष का विषय है कि जंगलों को बचाने के लिए चलाए गए चिपको आंदोलन के प्रणेताओं ने भी वीएल स्याही हल को जंगलों की रक्षा करने के लिए उपयोगी माना है।
चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर ने की वीएल स्याही लौह हल की मांग,अब तक 600 से अधिक हल खरीद चुकी है संस्था
अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध “चिपको आंदोलन”से जुड़े मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट की संस्था चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर…