चार लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही, 98 हजार बरामद किए

अल्मोड़ा निवासी दो व्यक्तियों के वाहन से बरामद हुई धनराशि पिथौरागढ़। आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर जनपद पुलिस ने 4 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध…

Goonda Act proceedings on four people, 98 thousand recovered

अल्मोड़ा निवासी दो व्यक्तियों के वाहन से बरामद हुई धनराशि

पिथौरागढ़। आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर जनपद पुलिस ने 4 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, 10 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी 110 जी तथा 26 लोगों के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही की गई है। साथ ही एसएसटी पनार ने 98 हजार धनराशि बरामद की है।


आगामी विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सक्रिय अपराधियों सूरज सिंह अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र गौरव सिंह निवासी ग्यारदेवी पिथौरागढ़, विजय सिंह सामन्त पुत्र किशन सिंह निवासी डाकुरा पिथौरागढ़, सतीश चन्द्र जोशी उर्फ सूरज पुत्र पूरन चन्द्र निवासी फगाली, थरकोट पिथौरागढ़ और महेन्द्र सिंह उर्फ चमाली पुत्र देव सिंह निवासी चमाली गांव पिथौरागढ़ के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

वहीं अन्य 36 लोगों के खिलाफ अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम पनार ने चेकिंग के दौरान गंगोलीहाट की ओर से आ रहे वाहन संख्या UK01A-3241 में चालक मो. रिजवान पुत्र अब्दुल मनान निवासी नियाजगंज अल्मोड़ा तथा बसन्त कुमार पुत्र बची राम टम्टा निवासी रैलापाली अल्मोड़ा के कब्जे से 98 हजार की नगद धनराशि बरामद की गयी। कोई वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत न कर पाने पर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट दिनेश नेगी प्रभारी एसएसपी ने धनराशि सीज कर दी।