गूगल सुन रहा है आपकी पर्सनल बातें, जल्द ही फोन में कर ले यह सेटिंग,नहीं तो खुल जाएंगे सारे राज

Google Listens to Your Personal Conversations : क्या आप जानते हैं कि आप जो बोलते हैं वह आपका फ़ोन सुनता है। ऐसे में आपकी सारी…

n6094462681716012678470f0b3be74c214e45df4e6b77ddefde25e49426066a50abb8f5161ec2e57a10dd9

Google Listens to Your Personal Conversations : क्या आप जानते हैं कि आप जो बोलते हैं वह आपका फ़ोन सुनता है। ऐसे में आपकी सारी सीक्रेट बातें फोन को पता होती हैं। ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह की दिक्कत फेस करते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका स्मार्टफोन आपकी हर तरह की बातें क्यों सुन रहा होता है। अगर आपने अपने स्मार्टफोन में या सेटिंग नहीं की तो आपकी पर्सनल बातें गूगल को पता चल जाएंगी और आपके कई सारे राज बाहर आ जाएंगे।

पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले सभी Android Smartphone Google Account पर काम करते हैं। बिना गूगल अकाउंट क्रिएट किए आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कोई ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और उसकी कई सर्विसेज यूज नहीं कर पाते हैं।

जब आप गूगल अकाउंट बनाते हैं तो उसे समय आप इसे कई सारी परमिशन दे देते हैं जिसकी वजह से आपकी हर छोटी बड़ी जानकारी गूगल के पास पहुंच जाती है और उसी के आधार पर यह आपको विज्ञापन भी दिखता है

अगर, आप नहीं चाहते हैं कि गूगल अपकी कोई बात न सुने तो आपको अपने Smartphone में एक छोटी सी सेटिंग्स करनी होगी।

• सबसे पहले अपने Android Smartphone की सेटिंग्स में जाएं।

• इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Google की सेटिंग्स पर टैप करें।

• अगले पेज पर आपको अपना गूगल प्रोफाइल दिखाई देगा।

• इस पेज पर दिए गए Manage Your Google Account पर टैप करना होगा।

• फिर आपको Data & Privacy सेक्शन में जाना होगा।

• इस पेज पर आपको Web & App Activity का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।

• यहां आपको Subsettings में Include Audio and Video activity का ऑप्शन दिखेगा।

• इस पर लगे टिक को हटा दें और गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें।

इस तरह से आपके Smartphone के माइक्रोफोन का एक्सेस Google को नहीं मिलेगा। इसके बाद गूगल आपकेSmartphone के Microphone से आई किसी भी आवाज को Record नहीं करेगा और आपको बोली हुई बातों से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखेंगे। यही नहीं, आपकी निजी बातें भी Private ही रहेंगी।