शाबाश- दिव्यांगता को हरा देवेन्द्र ने लिख डाली किताब, विद्यालय में हुआ पंच महत्वम पुस्तक का विमोचन

शाबाश- दिव्यांगता को हरा देवेन्द्र ने लिख डाली किताब, विद्यालय में हुआ पंच महत्वम पुस्तक का विमोचन

IMG 20191203 215452
IMG 20191203 215452

अल्मोड़ा:- प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, मेहनत,लगन और दृढ निश्चय का भी उसमें समावेश हो तो फिर यह प्रतिभा क्षितिज पर चमकती है| अल्मोड़ा में भी इसी प्रकार के रचनात्मकता के शिल्पी ने अपनी मेहनत व कुशलता से दिव्यांगता को एक प्रकार से आइना दिखाया है|

मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के छात्र देवेंद्र सिंह की पंच महत्वम पुस्तक का विमोचन किया गया|
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी सहित अन्य अतिथियों इस पुस्तक का विमोचन किया|

इस पुस्तक में जीवन से जुड़ी पामच बातों को प्रमुखता दी गई है,सभी ने उनके इस प्रयास की सराहना की है|

इस दौरान शिवराज सिंह नेगी, साहित्यकार डा. कपिलेश भोज, साहित्यकार उदय किरौला, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव डीके जोशी, प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट, अधिवक्ता सुनीता पांडे, व पूर्व स्वास्थ्य निदेशक जेसी दुर्गापाल भी मौजूद रहे।

बताते चलें कि देवेंद्र सिंह राइका अल्मोड़ा के बाहरवी में कला संकाय के दिव्यांग छात्र है| अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट व संचालन डा. जीएस रावत ने किया। कार्यक्रम में डा. राजेंद्र सिंह रावत, शिव दत्त पांडे, देवेंद्र नेगी, दीपक पांडे, उमा देवी, राजेंद्र प्रसाद, हेमलता पंत, रंजना जोशी, निर्मल पंत, मुख्तार सिंह,प्रवक्ता नंदाबल्लभ पांडे, मदन भंडारी, अशोक रावत, सुंदर सिंह रौतेला आदि लोग शामिल थे| शिक्ष नंदा बल्लभ पांडे सहित सभी शिक्षकों ने इसे गौरान्वित करने वाला क्षण बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है|

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos