अच्छी खबर: देश के किसी भी कोने में रहकर घर बैठे ले सकते हैं फ्री राशन, बस करना होगा ये काम

अगर आप government द्वारा मिलने वाले free Ration के लिए सक्षम हैं और आपके पास ration card है तो इससे आधार से जरूर link कर…

Now through this app all the problems related to ration card will be overcome, card holders will get these facilities

अगर आप government द्वारा मिलने वाले free Ration के लिए सक्षम हैं और आपके पास ration card है तो इससे आधार से जरूर link कर लें। Adhar card की मदद से ration card उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। Corona के बाद government ने राशन कार्ड holders के लिए ‘one nation one ration card’ की शुरुआत की है जिसकी help से आप देश के किसी भी हिस्से में रह कर राशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने ration card को आधार से जोड़ना पड़ेगा।


तो अगर आपने अभी तक Aadhaar-Ration Link नहीं किए हैं तो अब आप ये काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं आधार-राशन कार्ड link करने का पूरा step by step process

ऐसे online link करें Aadhaar-Ration Card

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक website uidai.gov.in पर जाएं।
  2. अब आप ‘Start Now’ पर click करें।
  3. अब यहां पर आपको अपना पता जिला राज्य सहित fill होगा।
  4. इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ के option पर click करें।
  5. अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, Email address और mobile number आदि भरें।
  6. इसे भरने के बाद आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा।
  7. यहां OTP भरते ही आपकी screen पर process complete होने का message मिलेगा।
  8. ये सारी process पूरी होते ही आपका आधार verify हो जाएगा और आपका आधार आपके ration card से link हो जाएगा।
  9. मेरा ration app’ ration card holders के लिए profitable
  10. मेरा ration app की मदद से ration card के लिए registration किया जा सकता है। इसके अलावा राशन कार्ड को download किया जा सकता है। आपका राशन आधार कार्ड से link है या नहीं इसका भी जांच किया जा सकती है, साथ ही link भी किया जा सकता है। इसके अलावा आपके राशन कार्ड पर अब तक कितना वितरण किया गया है और आपके घर के आसपास कहां-कहां ration dealer की दुकान है, इसकी भी जांच की जा सकती है। अगर आप ration dealer को change करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी इस mobile app पर available है। इस app पर 10 अलग-अलग भाषाओं में ये तमाम facility available हैं।