अच्छी खबर: टीम वूमन पावर लगाएगी छेड़छाड़ व अभद्रता पर अंकुश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। युवतियों-महिलाओं से होने वाली अभद्रता, छींटाकशी तथा युवाओं कोे नशे की ओर प्रभावित होने से रोकने के मद्देनजर पुलिस का जिले में अभियान चल रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने यातायात चौकी केमू स्टेशन से ‘टीम वुमन पावर पिथौरागढ़’ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया।

holy-ange-school
prakash ele 1
kaumari enterprises


इस मुहिम के तहत उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में 5 टीमें बनाई गई हैं, जो भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करेंगी। इसके अलावा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जो सूचना संकलन का कार्य करेंगे। गठित टीमें स्कूल खुलने और बंद होने के समय निगरानी रखते हुए मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला पुलिस ने छेड़छाड़-अभद्रता व युवाओं में नशाखोरी के संबंध में 112, 1090 व्हाटसप अप नंबर 9456593344 पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करने की अपील की है।

ezgif-1-436a9efdef


medical hall

ये होंगे फायदे


महिलाएं-छात्राएं अभद्रता की घटना का वीडियो, फोटो और सूचना पुलिस को भेज सकेंगी।
विपरीत परिस्थिति में फोन नहीं कर पाने पर सिर्फ लोकेशन सम्बन्धी मैसेज या वीडियो क्लिप से भी पुलिस पीड़ित तक पहुंच जाएगी।
लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने पर भी शिकायत करने में आसानी होगी। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय होगा।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp