इस मुहिम के तहत उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में 5 टीमें बनाई गई हैं, जो भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करेंगी। इसके अलावा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जो सूचना संकलन का कार्य करेंगे। गठित टीमें स्कूल खुलने और बंद होने के समय निगरानी रखते हुए मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला पुलिस ने छेड़छाड़-अभद्रता व युवाओं में नशाखोरी के संबंध में 112, 1090 व्हाटसप अप नंबर 9456593344 पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करने की अपील की है।
महिलाएं-छात्राएं अभद्रता की घटना का वीडियो, फोटो और सूचना पुलिस को भेज सकेंगी।
विपरीत परिस्थिति में फोन नहीं कर पाने पर सिर्फ लोकेशन सम्बन्धी मैसेज या वीडियो क्लिप से भी पुलिस पीड़ित तक पहुंच जाएगी।
लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने पर भी शिकायत करने में आसानी होगी। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय होगा।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1