Good news- स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग कोर्स करना चाहते हैं तो निम दे रहा है अच्छा मौका, ऐसे करें आवेदन

उत्तरकाशी। पर्वतारोहण से संबंधित स्पोर्ट क्लाइंबिंग कोर्स में रुचि रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित नेहरू पर्वतारोहण…

Security departments

उत्तरकाशी। पर्वतारोहण से संबंधित स्पोर्ट क्लाइंबिंग कोर्स में रुचि रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के इस खास सर्टिफिकेट प्रशिक्षण हेतु आप भी आवेदन कर सकते हैं।

Job- भारतीय डाक विभाग (उत्तराखंड सर्किल) में निकली भर्ती, करें आवेदन

बताते चलें कि टोक्यो ओलंपिक में क्लाइंबिंग को स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया था।

यहां बर्फबारी के बीच अपने मवेशियों के साथ फंसे ग्रामीण:सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार@uttra news

17 नवंबर 2021 से प्रारंभ हो रहे 11 दिवसीय इस कोर्स में प्रतिभागियों को वॉल क्लाइंबिंग की तकनीकें सिखाई जाएंगी। इसमें स्पीड क्लाइंबिंग, लीड क्लाइंबिंग और बोल्डरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निम द्वारा स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग सर्टिफिकेट के कोर्स के लिए अधिकतम 40 सीटें निर्धारित की गई हैं।

अल्मोड़ा के पाटिया की बग्वाल 2021, इस तरह खेला गया पत्थर युद्ध@uttra news

बताया गया है कि कोर्स का शुल्क 9075 रुपये है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.nimindia.net के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। 

अल्मोड़ा में महिलाओं की रामलीला का दूसरा दिन लाइव