खुशखबरी : अब नए साल में इस राज्य में इतने रुपए सस्ता हो जाएगा सरसों तेल

नए साल में हिमांचल प्रदेश के ration card धाराकों को डिपुओं में और सस्ता सरसों तेल मिलेगा। Supply department ने सरसों तेल टेंडर की financial…

Good-news-now-in-the-new-year-mustard-oil-will-become-cheaper-in-this-state-by-so-much-

नए साल में हिमांचल प्रदेश के ration card धाराकों को डिपुओं में और सस्ता सरसों तेल मिलेगा। Supply department ने सरसों तेल टेंडर की financial बिड खोल दी है। इसमें एक कंपनी ने सबसे कम 160 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल देने की हामी भरी है। सब्सिडी के साथ उपभोक्ताओं को यह खाद्य तेल 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। डिपुओं में ration card धारकों को 168 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के रेट कम कर दी हैं।


बताते चले कि Himachal pradesh के करीब 19 लाख राशनकार्ड परिवारों को सब्सिडी पर राशन मिलता है। इसमें मलका, माश और दाल चना की तीन किलो अलग-अलग दालें, दो लीटर तेल refined और सरसों एवं 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी, एक किलो नमक प्रदेश सरकार की ओर से सबसिडी में उपभोक्ताओं को डिपुओं में उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर दे रही है। बीते महीनों market में तेल और दालों के के दामों में उछाल से डिपो में भी राशन महंगा हो गया था। December में ही consumers को राहत मिली है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि डिपो में उपभोक्ताओं को सस्ता राशन available करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दालों के बाद अब consumer को सरसों तेल भी सस्ता मिलेगा।