अल्मोड़ा। नंदा गौरा योजना के लाभ से वंचित रह गई बालिकाओं के लिए राहत भरी खबर है। पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए शासन ने पत्र जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
15 जून 2017 को एकीकृत नंदा गौरा योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए विशेष कारणवश छूटी बालिकाओं के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके पात्र लाभार्थी बालिकाएं अलग—अलग कारणों के चलते इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गयी थी। 1 जुलाई 2017 से छूटे हुये पात्र लाभार्थी बालिकाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अब योजना में आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास झरना कमठान की ओर से सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर शासनादेश में निहित प्रावधानों के अनुसार योजना का सफल संचालन करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये है।
अच्छी खबर: नंदा गौरा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब पात्र बालिकाएं 30 नवंबर तक कर सकेंगी आवेदन
अल्मोड़ा। नंदा गौरा योजना के लाभ से वंचित रह गई बालिकाओं के लिए राहत भरी खबर है। पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के…