शुरू हुआ प्रयास :- तिब्बत व भदौई की कालीन को मिलेगा नया लुक

मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। तिब्बत व भदौई की मिक्स कालीन को नया लुक दिए जाने के लिए पहल शुरु हो गई है| भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने…

IMG 20190305 WA0147
IMG 20190305 WA0150
IMG 20190305 WA0147

मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। तिब्बत व भदौई की मिक्स कालीन को नया लुक दिए जाने के लिए पहल शुरु हो गई है| भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने मुनस्यारी की महिलाओं को इसके लिए चुना है | मंगलवार को भाजपा के मंडल महामंत्री मनोहर सिंह दरियाल ने वस्त्र राज्य मंत्री अजय टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में इसका उद्घाटन किया| केन्द्रीय मंत्री टम्टा जी के प्रयासों से पहली बार भारत ही नहीं दुनिया में भारतीय कालीनो का निर्यात करने वाली कालीन निर्यात संवर्धन परिषद दिल्ली क्षेत्र की चालीस महिलाओं को कालीन का नया हुनर सिखायेगी. आज क्षेत्र की 69 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया| वस्त्र मंत्रालय की एक कमेटी इन आवेदनों में से बुनकरो का चयन करेगी.पांच माह तक विभिन्न चरणो में चलने वाले प्रशिक्षण की आज से शुरुआत हो गई |मुनस्यारी क्षेत्र में भदोई व तिब्बत की मिश्रित कला कालीन में दिखती है |इस बार इस प्रशिक्षण के माध्यम से निफ़्ट के डिजानियर सीमांत की इस कला रंग व डिजायन में नया रुप देने वाले है मंडल महामंत्री मनोहर दरियाल ने कहा कि सीमांत के कालीन की बुनकरी को नया रंग देने के लिए पहली बार अजय टम्टा ने जो प्रयास किया है इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे. इस क्षेत्र के कालीन का पूरी दुनिया में नाम है. यहां से जापान को नब्बै के दौर में कालीन का निर्यात भी हुआ था अतीत को नया आयाम देकर कालीन की दुनिया में सीमांत अब नया इतिहास रचने को जा रहा है |इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेहा पांगती, पूर्व प्रधान यशोदा पांगती, जमुना गनघरिया,मधु नित्वाल, नीमा पांगती,उषा टोलिया,संगीता,बीना टोलिया,तनुजा,इंदिरा मर्तोलिया आदि मौजूद थे|