shishu-mandir

अच्छी खबर: कुमाऊँ विवि ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई: ​इस तिथि तक ले सकेंगे प्रवेश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध परिसर, महाविद्यालयों व संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह चुके विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। छात्र संगठनों तथा छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक संजय पंत ने सभी परिसर, महाविद्यालय व संस्थानों को पत्र जारी कर निर्धारित तिथि तक प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिए है। विवि के इस फैसले के बाद प्रवेश से वंचित रह चुके विद्यार्थियों को आवेदन के लिए एक और अवसर मिल सकेगा। बता दे कि शैक्षणिक सत्र 2019—20 के लिए इस वर्ष 4 जून से आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 7 जुलाई तक चली। महत्वपूर्ण कार्यों से प्रदेश से बाहर गये तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी समस्या के चलते कई ​छात्र—छात्राएं प्रवेश नहीं ले पाये थे। प्रवेश प्रक्रिया के बीच कई बार आनलाइन पोर्टल में कई बार तकनीकी समस्या भी सामने आई थी। इधर छात्र संगठनों व छात्रों की ओर से लगातार विवि प्रशासन को ज्ञापन भेजे प्रवेश तिथि बढ़ाने की मां की जा रही थी। छात्रहि​त को ध्यान में रखते हुए आखिरकार विवि प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकॉम में आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है। जिसके बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिल पायेगा।

new-modern
gyan-vigyan