खुशखबरी : अल्मोड़ा में खुला एमआई का सर्विस सेंटर

अल्मोड़ा। यदि आपके पास एमआई का फोन खराब हो गया है तो कोई चिंता करने की जरूरत नही है। अल्मोड़ा शहर में एमआई का सर्विस…

mi service center in almora
mi service center in almora 1
केक काटते एमआई सर्विस सेंटर के स्टेट हैड पंकज अग्रवाल, लोकेश मैसी व अन्य

अल्मोड़ा। यदि आपके पास एमआई का फोन खराब हो गया है तो कोई चिंता करने की जरूरत नही है। अल्मोड़ा शहर में एमआई का सर्विस सेंटर खुलने से एमआई के उपभोक्ता अपने फोन अल्मोड़ा में ही रिपेयर करवा सकते है।एससपी कार्यालय के सामने खुले सर्विस सेंटर के उदघाटन के मौके पर कंपनी के स्टेट हैड पंकज अग्रवाल ने कहा कि मोबाइल मार्केट में एमआई की अलग ही पहचान है और अपने ग्राहकों के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिये कंपनी ने अब अल्मोड़ा में सर्विस सेंटर भी शुरू कर दिया है। एमआई (mi) सर्विस सेंटर के संचालक लोकेश मैसी ने कहा कि एमआई चाइनीज कंपनी श्याओमी का ब्रांड है और इसके फोन काफी लोकप्रिय है अब कंपनी का सर्विस सेंटर खुलने से एमआई के उपभोक्ताओं को फोन की सर्विस करवाने के लिये करवाने के लिये कही बाहर जाने नही जाना पड़ेगा। ज्ञातव्य है कि लोकेश मैसी का धारानौला और कारखाना बाजार में मोबाइल केयर नाम से एक प्रतिष्ठान है। इस समय वह कार्बन, इंटेक्स, जियोनी, जिवी, मोबीस्टार, सेलकॉन,मैफे आदि कपंनियों के सर्विस सेंटर भी संचालित कर रहे है। इस मौके पर एरिया सर्विस मैनेजर सचिन पटेल,एमआई शोरूम के संचालक रवि सचदेवा, मोहिनी मैसी आदि मौजूद रहे।