युवाओं के लिए अच्छी खबर : इस विभाग में बिना परीक्षा के मिल रही नौकरी , ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। युवाओं के लिए उपभोक्ता मामले के विभाग में नौकरी पाने का…

job-in-almora

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। युवाओं के लिए उपभोक्ता मामले के विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विभाग ने यंग प्रोफेशनल एवम सीनियर यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगें है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट आधार पर कराई जाएगी। जिसमें शुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी। जिसको बाद में 3 वर्ष तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को भर्ती के लिए 31 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट consumeraffairs.nic.in पर विजिट करें।निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदकों के पास अलग-अलग पदों के लिए ग्रेजुएशन से लेकर एलएलबी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एलएलएम समेत अन्य डिग्रीयां होनी चाहिए। साथ ही कुछ वर्षों का कार्य अनुभव भी निर्धारित है।

वहीं सीनियर यंग प्रोफेशनल के लिए आयु सीमा 35 वर्ष तक है एवं यंग प्रोफेशनल के लिए 32 वर्ष एज लिमिट निर्धारित है। योग्यता की पूरी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।