12th पास वालों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, जानिए किस पद पर निकली भर्ती और कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। Chhattisgarh Forest Department ने Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए…

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। Chhattisgarh Forest Department ने Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है। राज्य विभाग ने यह भर्ती Chhattisgarh State Forest और Climate Change Department के विभिन्न कार्यालयों के लिए निकाली है। इन पदों पर apply करने वाले candidates को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इस पद से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 से 26 वर्ष के age group के उम्मीदवार apply कर सकते हैं। हालांंकि reserved category के candidates के लिए सरकारी नियमानुसार के अनुसार age में छूट दी जाएगी।

Official website पर जाने के लिए यहां दिए गए लिंक पर करें क्लिक- https://www.cgforest.com/

Chhattisgarh Forest Department की ओर से जारी notification के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 291 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यह 12 दिसंबर से शुरू होगी। ऐसे में एक बार official portal पर apply करने का link active होने के बाद आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि, बस आवेदन करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें, क्योंकि कई बार official website लास्ट डेट के करीब लोड बढ़ जाता है, जिससे form भरने में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

Online application जमा करने की शुरुआत- 12 दिसंबर 2021

Online application जमा करने की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2021

Vacancy details

SC category के candidates को इस पद पर apply करने के लिए पुरुष की लंबाई 152 cm और महिला लंबाई 145 cm होनी चाहिए। वहीं अन्य पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 79 cm और फीमेल अन्य उम्मीदवारों के लिए 74 cm होनी चाहिए।

Selection process

Forest Guard के पदों पर apply करने वाले candidates का selection written exam और PST/PET के आधार पर किया जाएगा। वहीं आवेदक इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को official website पर विजिट करना होगा।