ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी ! अब मात्र 20 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने…

n598379960171255553861642a8af6c39fa55a6755390dc2f433d80ca4802552e391f2234f7a2c0d6ba0ab7

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान सस्ते दामों पर खाना उपलब्ध कराएगी।

जिसको लेकर रेलवे ने एक नई योजना की शुरुआत की है। रेलवे की इस योजना की खास बात यह है कि यात्री मात्र 20 रुपये में भी भर पेट खाना खा सकतें है। उन्हें उत्तर भारतीय व्यंजनों के अलावा दक्षिण भारतीय व्यंजन भी मिलेंगे।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में 20 और 50 रुपये में खाने के पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। जिसमें पाव भाजी और पूरी-सब्जी के साथ ही दक्षिण भारतीय व्यंजन भी ऑर्डर पर दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों ने रेलवे की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब लोग महज 20 से 50 रुपये में भरपेट खाना खा सकेंगे।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इस 50 रुपये के पैकेट में आपको 350 ग्राम तक खाना दिया जाएगा।

फिलहाल यह योजना देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जाएगी। पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। बाद में यह योजना सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जाएगी।